20220924 070719

Naugachia: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला हुई जख्मी, अस्पताल में इलाज जारी

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया रेलवे स्टेशन पर अवध-असम एक्सप्रेस 5910 अप ट्रेन से गिरकर कर एक महिला की पैर टूट गई. ज़ख्मी महिला को नवगछिया रेल पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया है. ज़ख्मी महिला भागलपुर जिला के पिरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत बाखरपुर निवासी सकलदेव मंडल की पत्नी प्रभा देवी (45) है.

बताया जा रहा है कि- प्रभा देवी नवगछिया रेलवे स्टेशन से अवध-असम एक्सप्रेस पर चढ़ अपने पुत्र को लाने नगरपरा के स्कूल जा रही थी. जहां ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हीं गिरने से उसकी पैर टूट गई है.

Naugachia: परबत्ता थाना की पुलिस ने मारपीट के आरोपित को किया गिरफ्तार

NAUGACHIA: परबत्ता थाना की पुलिस ने मारपीट के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के यमुनियां निवासी गिरधारी सिंह के बेटा रोशन कुमार सिंह है. थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि- गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Naugachia: मख्खातकिया में छापेमारी करने गई पुलिस को शराब की जगह मिली दो देशी कट्टा

NAUGACHIA: नवगछिया पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद शराब की बरामदगी के लिए एलटीएफ की टीम ने थाना क्षेत्र के मख्खातकिया में छापेमारी की. छापेमारी मख्खातकिया निवासी जगन सिंह के बेटे पवन सिंह के घर की गई. जहां पुलिस को शराब तो नहीं मिल पाया है लेकिन, तलाशी के दौरान पवन सिंह के घर में रखे दो देशी कट्टा पुलिस को मिल गई. मौके पर से पुलिस ने पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष भरत भूषण ने बताया कि- गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *