NAUGACHIA: भागलपुर जिले के खरीक में एक प्रेमी युगल ने अपने हीं प्रेमिका की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते हीं इलाके में सनसनी फ़ैल गई. मृतका खगड़िया जिला के पौरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभाकर सिंह की पुत्री खुशबू कुमारी बताया जा रहा है. खुशबू की शव खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी समीप बगीचे से बरामद की गई है. जहां उसके गले में जख्म के निशान थे. हत्यारा प्रेमी खरीक के बगड़ी गांव निवासी कन्हैया कुमार यादव है. बताया जा रहा है कि कन्हैया ने प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद जहर खा कर आत्महत्या करने का नाटक भी किया है.
खरीक पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम व जहर खाने की बेहोशी में प्रेमी कन्हैया को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. जहां चिकित्सकों ने कन्हैया को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर किया है. अस्पताल पहुंचे युवती के पिता ने बताया कि- गत 22 सितंबर को खुशबू खगड़िया जिला अंतर्गत चौथम के पिपरा नौरंगा कॉलेज में एडमिशन कराने आई थी.
जहां से कन्हैया कुमार यादव ने भगा कर खरीक के बगड़ी ले आ कर उसकी हत्या कर दी. यह भी बताया जा रहा है कि कन्हैया ने एक दिन पहले फोन पर खुशबू को हत्या कर देने की धमकी भी दिया था. वहीं होश आने पर प्रेमी कन्हैया ने पत्रकारों को बताया कि वह तीन साल से खुशबू से प्रेम कर रहा था. खगड़िया से अपने साथ ले आने के बाद खुशबू से बातचीत के दौरान उसमें कुछ गलतियां पकड़ा गई. जिसके बाद दोनों में बकवास के साथ नोंक-झोंक हो गई.
इसी बीच डिप्रेशन में आकर कन्हैया ने खुशबू की गला दबा कर हत्या कर देने की बात कबूल किया है. साथ हीं कन्हैया ने खुद भी जहर खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. वहीं बताया जा रहा है कि- नौरंगा कॉलेज से खुशबू को अपने साथ लाने के बाद प्रेमी कन्हैया ने खुशबू के साथ शादी करने के लिए दोनों ने मिलकर नवगछिया व भागलपुर में खरीदारी भी की थी.