20220920 071352

Naugachia: ढोलबज्जा पुलिस की काली करतूत आई सामने,..चारदीवारी कूदकर भागे शराबी का किया बचाव..दिखावे के लिए आरोपित को पीआर बॉण्ड पर छोड़ा

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: ढोलबज्जा थाना के पुलिस की आज एक ऐसी खेल सामने आई है, जिसके करतूत की इलाके में खिल्लियां उड़ाई जा रही है. बताया जा रहा है. जब से ढोलबज्जा थाना में ने थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने पदभार ग्रहण किया है तब से आसपास के अवैध धंधेबाजों व अपराधियों में काफी हड़कंप मच गया है. जहां थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने अपने कार्यकाल के करीब दो महीने में ही करीब 60-65 लोगों के गिरफ्तारी कर थानाध्यक्षों के रिकार्ड तोड़ डाले. अभी वह अवकाश पर हैं.

उसके नहीं रहने पर ढोलबज्जा थाना में वहां के एसआई के द्वारा खेल चालू हो गया. जहां रविवार की शाम ढोलबज्जा निवासी अभ्भी राय के बेटा उदय कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था. जहां इंस्पेक्टर मार्केंडेय सिंह व एस आई संजय कुमार के बीच बातचीत दौरान गिरफ्तार शराबियों ने पुलिस को चकमा देकर चारदीवारी कूद भाग गए. भागने के बाद ढोलबज्जा पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने भागे शराबी की खोजबीन की लेकिन पकड़ में नहीं आया. बाद में पुलिस ने अपना बचाव करने के फिराक में साजिश के तहत उस स्थानीय शराबी को पीआर बॉण्ड बना कर छोड़ देने का दिखावा किया.

जब सुबह तक इसकी खबर रीसेंट बिहार न्यूज में प्रकाशित के बाद अन्य सोशल मीडिया वायरल हुई तो, पुनः शराबी उदय को पुलिस गिरफ्तार कर नशा उतर जाने पर मॉउथ एनलाइजर से चेकअप करने का नया ढोंग किया है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- हम अभी अवकाश पर हैं. उक्त मामला बड़ी ही निंदनीय है. इसकी जांच करा उचित कार्रवाई की मांग वरीय पदाधिकारियों से की जायेगी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *