रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा में सर्प दंश से एक किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ढोलबज्जा बाजार निवासी ब्रह्मदेव लाल गुप्ता के पुत्र आशीष कुमार (14) को सोमवार दिन के करीब 11:00 बजे उसके घर में हीं सांप ने काट लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि- आशीष नारियल फाड़ने के लिए पेचकस लेने घर की छज्जा पर जैसे हाथ बढ़ाया कि वहां मौजूद सांप ने उसी समय वहां उसके हाथ की उंगली में काट लिया.
![](https://recentbihar.com/wp-content/uploads/2024/09/299e4530-3880-47dd-a878-aec466e7b723.jpeg)
जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय चिकित्सकों के पास ले गए. जहां स्थिति नाज़ुक होते देख नवगछिया अस्पताल भेज दिया. अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले जाने के बाद वहां के चिकित्सकों ने भी आशीष को मायागंज रेफर कर दिया. जहां जाने के दौरान रास्ते में हीं आशीष की मौत हो गई. ज्ञात हो कि आशीष दो भाईयों में छोटा होनहार लड़का था. जिसके कंधे परिवार का किसी तरह भरण-पोषण होता था.
बड़े भाई मानसिक रूप से बीमार है. उसके पिता भी दोनों आंख से अंधा है. आशीष की मौत से अंधे पाता और मां व एक मानसिक बीमार भाई अब बेसहारा बन गया है. आशीष की मौत से पिता और भाई विचार मूक बने हुए थे. मां बेटे की शव से लिपट कर चित्कार कर रही थी.
वहीं शादीशुदा बहन भी शव के पास चित्कार करते हुए मृत भाई के लिए कुछ उपाय करने की गुहार लगा रही थी. जहां इस दुखद घटना को देख स्थानीय लोगों की भी आंखें नम थी.