रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा थाना से आज फिर एक गिरफ्तार किए गए शराबी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि- शराबी को ढोलबज्जा थाना चौक पर इंस्पेक्टर मार्केंडेय सिंह के द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. जहां एसआई से बात के दौरान शराबी पुलिस को चकमा देकर चारदीवारी होकर कूद कर भागे हैं. बताता जा रहा है कि भागने के दौरान शराबी जख्मी भी हुआ है.
जिसके चेहरे जख्मी होने के साथ वहीं उसके दांत भी टूट जाने की बात बताया जा रहा है. भागे शराबी ढोलबज्जा निवासी अभ्भी राय के बेटा उदय कुमार है. ज्ञात हो कि करीब दो महीने पहले भी अकबरनगर के एक गिरफ्तार शराबी थाना से हीं पुलिस को चकमा देकर भाग गए थे.
दुसरी बार गिरफ्तार शराबी भागना पुलिस के लिए बड़ी चूक है. एक्त बातों को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि- इसकी सूचना हमें नहीं है. पता लगा कर उचित कार्रवाई की जाएगी.