रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बिहपुर पंचायत निवासी ज्ञानदेव कुमार को नवगछिया भाजपा के जिलध्यक्ष बिनोद कुमार मंडल ने पुलिस जिला नवगछिया के क्रीड़ा प्रकोष्ठ का संयोजक मनोनीत किया है. वहीं मुकेश कुमार पोद्दार को जिला सह संयोजक बनाया गया है. बता दें कि ज्ञानदेव नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव सह राज्य प्रवक्ता भी है.
इस मनोनयन पर प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने बताया कि नवमनोनीत जिला संयोजक व संयोजक का बिहपुर के रेलवे मैदान पर अभिनंदन किया जाएगा. ज्ञानदेव ने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी है. उस पर मैं सबों को लेकर पूरी ईमानदारी के साथ खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा.