- कई स्वास्थ्य कर्मी मिले गायब
- घर से इमरजेंसी लाइट लेकर प्रसव कराने पहुँचते है परिजन
रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: एपीएचसी ढोलबज्जा की स्थिति इन दिनों काफी दयनीय होती जा रही है. जिसकी जानकारी मिलने पर आज भागलपुर सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार के साथ ढोलबज्जा अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान कई स्वास्थ्य कर्मियों गायब मिले हैं. अस्पताल में एक नर्स अनिता कुमारी, मेघनाथ मेहतर उपस्थित थे. वहीं दो एएनएम सोल्टी जायसवाल व जॉर्जिया मिन्ज टीकाकरण में थे. जिला परिषद् नंदनी सरकार ने बताई कि ढोलबज्जा अस्पताल की स्थिति काफी दयनीय है.
वहां मरीजों को देखने की जगह बैड, पंखा व लाईट की व्यवस्था नहीं है. बिजली कट जाने के बाद जो भी बैट्री इनवर्टर पंखा की व्यवस्था है वह सिर्फ स्टाप के शयनकक्ष में लगा है. प्रसव कक्ष के अंधेरे में हीं नवजात शिशुओं की किलकारियां बजती है. रात में प्रसव कराने आए परिजनों को अपने घर से इमर्जेंसी लाईट लेकर आना पड़ता. लैब टेक्नीशियन रहने के बावजूद भी लैब बंद रहता है. जहां मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है. वहीं शुद्ध पेयजल की भी अभाव बताया गया.
उक्त सभी बातों की मांग करते हुए जिला परिषद् नंदनी सरकार के साथ जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया ने सबसे पहले एक एम्बुलेंस देने की मांग सीएस से किया है. वहीं भागलपुर सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया की स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई कर. चार दिनों बाद पुनः ढोलबज्जा अस्पताल की निरीक्षण की जाएगी.