IMG 20220917 WA0034

Bhagalpur Crime: सनकी युवक ने 3 लोगों पर तलवार के किया जानलेवा हमला, 1 महिला की हालत नाजुक

रिपोर्ट – संजय कुमार/नंदन झा , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में शुक्रवार देर रात्रि आपसी विवाद में युवक द्वारा तलवार से हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिनका इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायल आनंदी मंडल ने बताया कि घर में वह लोग सो रहे थे की देर रात रिश्ते में पोता बाजो मंडल के द्वारा घर पर आकर तलवार से हमला कर दिया गया।

जिसमें उनकी पत्नी लालो देवी उनका 9 साल का पोता धनेश्वर मंडल हमले में घायल हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं घायल का कहना है कि उन्हें किसी बात की दुश्मनी नहीं थी। पोते के द्वारा क्यों हमला किया गया वह नहीं समझ पा रहे हैं। वही ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि- जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

वही घटना के बाद नाथनगर थानाध्यक्ष मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि – मामले की जानकारी मिली है. परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *