20220915 071257

Naugachia: मध्य विद्यालय ढोलबज्जा के शिक्षक अमित चंद्र आलोक के निधन पर विद्यालय परिवारों सहित क्षेत्र में शोक की लहर

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: ढोलबज्जा बाजार निवासी रामप्रसाद भगत के पुत्र सह मध्य विद्यालय ढोलबज्जा के शिक्षक अमित चंद्र आलोक के आकस्मिक निधन पर विद्यालय परिवारों व इलाके के लोगों में शोक की लहर देखने को मिला. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. पत्नी विलाप कर बार-बार बेसुध हो जा रही थी. ज्ञात हो कि ढोलबज्जा में 15 साल पहले पत्रकारिता के दौर में जब बेतार जैसी साधन फोन व इंटरनेट सुविधा नहीं थी तो, उस समय अमित चंद्र आलोक वहां के एक अच्छे पत्रकार के रूप में भी कार्यरत होकर इलाके की समस्याओं व लोगों की आवाज को बुलंद करते थे.

अमित चंद्र गणित के एक अच्छे जानकार भी थे. जहां नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा के दियारा इलाके में जब स्कूल व यातायात साधन अच्छी नहीं रहने पर भारी संख्या में स्कूली बच्चे उसके पास पढ़ाई के लिए पहुंचते थे. उसके बाद अमित चंद्र आलोक की एक प्रखंड शिक्षक के रूप में मवि में अपना योगदान दिए. जो वर्तमान में भघ ढोलबज्जा स्कूल के कार्यरत शिक्षक थे. अमित चंद्र आलोक के मौत की खबर सुन पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो, पूर्व मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू, इस्माईलपुर प्रखंड जिला परिषद बिपिन कुमार मंडल के साथ इलाके के अन्य गणमान्य लोगों ने मृतक के परिजनों से मिल अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दिया.

वहीं मृतक के आत्मा को शांति के लिए मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में प्रधानाध्यापक कपूर राम, शिक्षक घनश्याम कुमार व मृतक के भाई ब्रजेश कुमार ने आवासीय संत पीटर इंग्लिश स्कूल में स्कूली बच्चों के साथ दो मिनट का मौन धारण किया. वहीं बड़े भाइयों ने छोटे भाई की अर्थी को भिंगे पलकों से कंधा दिया. जहां हर किसी की आंखें नम हो जा रही थी. अमित चंद्र आलोक को दो पुत्र हैं. बड़े पुत्र ने पिता को मुखाग्नि दी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *