IMG 20220914 WA0154

Bhagalpur: बेख़ौफ अपराधियो ने सिल्क कारोबारी को सीने में गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने 9 खोखा किया बरामद

रिपोर्ट – संजय कुमार और नंदन झा, भागलपुर

BHAGALPUR: अभी अभी भागलपुर जिले के बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ बेख़ौफ़ अपराधियों ने सिल्क कारोबारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. वही अपराधिक घटना के बाद इलाके में दहशत का माहोल हैं.घटना के बाद पुलिस पुरे मामले की तहकीकात में जुट गयी है.

पूरा मामला नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत के.बी लाल रोड स्तिथ स्वर्णकार दुर्गा स्थान के समीप का हैं. जहाँ सिल्क कपड़ा कारोबारी मोहम्मद अफजाल की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या कर दी। इस दौरान अपराधियों के द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मोहम्मद अफजाल अपने दुकान के अंदर बैठा हुआ था, और कुछ काम के लिए जब वह बाहर निकले तब घात लगाए अपराधियों के द्वारा उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

अपराधियों के द्वारा चलाई गई गोली सिल्क व्यवसाई को लग गई और वह वहीं पर गिर गया। जिसके बाद दुकान में काम कर रहे उसके भाई जब बाहर निकले तब अफजाल को गिरा हुआ देखा। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोमिन टोला निवासी हाजी इमरान के पुत्र मो. अफजाल के रूप में हुई हैं. वही घटना के बाद इलाके में दहशत का माहोल है.

पुलिस ने घटनास्थल से 9 खोखा किया बरामद: घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जूट गयी हैं. वही घटना की जानकारी मिलने के बाद भागलपुर एसएसपी बाबु राम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, सिटी एएसपी शुभम आर्या, ललमटिया थाना अद्यक्ष मिथिलेश कुमार, नाथनगर थाना अद्यक्ष मो. सज्जाद हुसैन , मधुसुदनपुर ओपी अद्यक्ष महेश कुमार ततारपुर थाना अद्यक्ष सुनील कुमार झा और डॉग स्क्वाड की टीम अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बारीकी से पुरे मामले की तहकीकात में जुट गए. घटना स्थल पर से पुलिस ने 9 खोखा बरामद किया है.

अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती: बता दे कि आज ही भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के द्वारा बेगूसराय कांड को लेकर सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए थे। उसके बावजूद भी देर शाम अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दे दिया गया, और पुलिस की तैयारी को अपराधियों के द्वारा एक बार फिर से चुनौती दी गई है।

कहते का सीनियर एसपी बाबू राम: मामले को लेकर भागलपुर सीनियर एसपी बाबू राम ने बताया कि सिल्क व्यवसायी की हत्या हुई है. मौके से काफी संख्या में खोखा बरामद किया गया है। मृतक को 4 गोली लगी है। मामले की गहन जाँच की जा रही है। बहुत जल्द ही अपराधियों  को गिरफ्तार कर.पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *