20220915 064505

Naugachia: भाकपा ने कदवा हाईस्कूल में बुट्टी की 39वां श्रद्धांजलि सभा आयोजित

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने आदर्श उच्च विद्यालय कदवा परिसर में कामरेड बूट्टी राय का 39वें श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया. जहां सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कामरेड बूट्टी राय की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. साथ हीं भगवान राय के द्वारा पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए बुट्ठी राय के प्रपौत्र संजय कुमार राय उर्फ बादल कुमार ने कहा कि बुट्टी राय एक समाजसेवी कार्यकर्ता थे.

जो समाज के विकास कार्यों के लिए हर हमेशा आगे रहते थे. उनके संघर्ष से ही कदवा हाई स्कूल की स्थापना हुई. अंतिम सांस तक बूटी राय के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प भी संजय कुमार राय ने ली है. मौके पर बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉ० सुधीर शर्मा, राज्य परिषद सदस्य कॉ० सीताराम राय, पूर्व जिला मंत्री कॉ० राजेंद्र मंडल, नवगछिया अंचल परिषद कॉ० शिव चंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य कॉ० चमक लाल सिंह, पूर्व मंत्री काॅ० नवल किशोर मंडल, सभापति कॉ० योगेंद्र शर्मा, कोको कामरेड, अभिनंदन प्रसाद सिंह, उमाकांत राय व फुलेश्वर राय के साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *