रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने एक शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया- गिरफ्तार शराबी खैरपुर कदवा बाजार निवासी शिवशंकर जायसवाल के बेटे मनोरंजन जायसवाल है.
उधर नवगछिया पुलिस ने भी एक शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबी मख्खातकिया निवासी कैलाश सिंह के बेटे हीरालाल सिंह है. दोनों शराबियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.