रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया नगर परिषद चुनाव को लेकर आज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में कुल छः लोगों ने नामांकन दाखिल की. जिससे मुख्य पार्षद के लिए इंद्रा देवी व सोनी देवी देवी, वार्ड पार्षद के लिए रेणु देवी वार्ड-14, पुष्पा देवी वार्ड-18, साक्षी सागर वार्ड -08 व अभिषेक रमन ने नामांकन दाखिल किया. वहीं 34 लोगों ने नाजिर एनआर रसीद कटवाए.
उधर नामांकन के बाद बाहर निकले प्रत्याशियों को उसके समर्थकों द्वारा पुष्प माला पहनाकर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे थे.