रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया के एनएच-31 पर भवानीपुर पेट्रोल पंप समीप ओवरटेक करने के दौरान एक खड़ी छाय लदी हाईवा में ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी.
ठोकर लगने के बाद एक अन्य वाहन भी एक दूसरे से जा टकराई. हाईवा के अगले हिस्से चूर हो गई है. वाहन चालक बाल-बाल बच गए हैं. बताया जा रहा है कि-हाईवा चालक को आंशिक रूप से चोट लगी है.