20220910 014738

Naugachia Police ने विभिन्न मामलों में, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया पुलिस ने विभिन्न मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से छः अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसमें नदी थाना की पुलिस एवं एएलटीएफ बिहपुर ने गोविंदपुर में ब्रह्मदेव पासवान के बसा के पश्चिम कास के जंगल में छापेमारी कर, वहां से 5 लीटर देसी शराब, टीन का ड्राम, दो छोटा तसला, दो लोहे की चूल्हा, एक गैस सिलेंडर के साथ कैलाश ऋषिदेव के बेटे किरण ऋषिदेव को गिरफ्तार किया है.

https://youtu.be/Xi8jmnwGQpg

वही रंगरा पुलिस ने एक वारंटी को भवानीपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त बेचन पासवान के बेटे रोशन पासवान है.
उधर परबत्ता थानाध्यक्ष एवं नवगछिया एलटीएफ के द्वारा राघोपुर बिन्दटोली से एक प्लास्टिक की बोतल में 1 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है.

https://youtu.be/Xi8jmnwGQpg

वही बिहपुर पुलिस ने शराब के मामले में प्राथमिकी अभियुक्त जयपुर तेलघी निवासी महेश्वर मंडल के बेटे राजेश मंडल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गिरफ्तार किया है.
उधर नवगछिया पुलिस ने भी शराब के मामले में अंभो निवासी श्याम सिंह के बेटे मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया है.

https://youtu.be/Xi8jmnwGQpg


वही झंडापुर थाना की पुलिस ने भी जमालपुर निवासी अब्दुल मजीर के बेटे मोहम्मद पप्पू को गिरफ्तार किया है. उक्त मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि- गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

https://youtu.be/Xi8jmnwGQpg
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *