IMG 20220910 WA0004

Naugachia: भ्रमरपुर के लाल अभिषेक शानू का दुबई में धमाल..Asia Cup में कमेंट्री कर सबसे कम उम्र के कमेंटेटर सूचि में जोड़ा अपना नाम

-देश के बाहर अपनी मातृभाषा हिंदी में कंमेंट्री करना अभिषेक के लिए गौरवशाली

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: एक कहावत है- मन का हारा हार, मन का जीता जीत. जब इंसान अपनी मुकाम के लिए प्रयत्नशील होकर आगे बढ़ना ठान लेते हैं तो उसे एक दिन सफलता जरूर मिलती है. ऐसा कुछ कर दिखाया है नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर के भ्रमरपुर के लाल 21 वर्षीय अभिषेक शानू ने. जहाँ एशिया कप 2022 में कमेंटरी कर सबसे कम उम्र के कमेंटेटर की सूची में अपना नाम जोड़ दर्ज करवा लिया है. Recent Bihar के पाठकों को बता दें कि भ्रमरपुर के गलियों से दुबई स्टेडियम तक पहुँचने का सफर अभिषेक के लिए बिल्कुल आसान नही था. उसके लगन व कठिन परिश्रम ने अभिषेक को उस मुकाम तक पहुँचा दिया.

आईसीसी से मान्यता प्राप्त चैनल 2 व 4 के लिए कंमेंट्री कर रहे अभिषेक के कंमेंट्री का प्रसारण पुरे दुबई, यूएई में प्रसारण हो रहा है. अभिषेक ने बताया देश के बाहर जाकर अपनी मातृभाषा में कंमेंट्री करना मेरे लिए गौरवशाली पल है. अभिषेक का सपना था वह अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के कंमेंट्री बॉक्स में बैठ के कंमेंट्री करना. अपने सच को सकार होते देखकर अभिषेक यकीं नही कर पा रहे हैं. अभिषेक के लिए एशिया कप की कंमेंट्री बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी. जिसका अब वह जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.

बचपन से हीं कंमेंट्री के शौकीन अभिषेक आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं. देश के वर्तमान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी एक कार्यक्रम में अभिषेक के आवाज़ की जमकर तारीफ की है और पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत अभिषेक के साथ कंमेंट्री करके खुद को सौभाग्यशाली बता रहे थे. आज अभिषेक को पुरे देश भर से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं और उन्होंने सभी चाहने वाले को शुक्रिया कहा है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *