रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: गोपालपुर के सैदपुर मेंं नव निर्मित शौचालय टंकी की ढलाई के कुछ दिन बाद उसके सेट्रिंग खोलने के दौरान टंकी के अंदर घुसे दो मजदूरों की मौत गैस के कारण दम घूंटने से हो गई. वहीं एक का हालत नाज़ुक होने के बाद उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल गोपालपुर में भर्ती कराया गया है. मृतक सैदपुर के हीं पवन शर्मा के पुत्र संटू शर्मा(30) व श्री पंडित के पुत्र राजीव पंडित (50) है. वहीं इलाजरत कटिहार जिले के चांदपुर निवासी गजेंद्र पंडित के पुत्र मनोहर पंडित है.
![](https://recentbihar.com/wp-content/uploads/2024/09/299e4530-3880-47dd-a878-aec466e7b723.jpeg)
मनोहर मृतक राजीव का भांजा है. देर शाम इलाज के बाद मनोहर की स्थिति ठीक बताया जा रहा है. घटना के बारे में साथ काम कर रहे मृतक संटू शर्मा के चचेरे भाई किशोरी शर्मा ने बताया कि- गांव के हीं शिक्षक निर्मल सिंह के निर्माणधीन मकान में मजदूर के रूप में करीब एक महीने से काम कर रहा था. घटना के समय निर्मल सिंह स्कूल में थे. काम पर लगे मजदूरों ने नव निर्मित शौचालय के ढलाई की गई टंकी की सेंट्रिक खोलने के लिए पहले संटू शर्मा अंदर घुसा. कुछ हीं देर बाद संटू की गूंगवाने जैसी आवाज सुनाई देने लगे तो राजीव पंडित भी अंदर घुसे गया जब राजीव का भी वही हाल होने लगा और कुछ हीं देर बाद दोनों की मौत हो गई. संटू वह राजीव को देखने जब मनोहर भी अंदर घुसा तो उसके भी दम घूंटने से हालत खराब होने लगा.
तब तक साथ काम कर रहे किशोरी शर्मा व अन्य ने शौर मचाने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने दौर को किसी तरह तीनों को टंकी से बाहर निकाले. घर में बने दो नए शौचालय टंकी की गहराई करीब 10 फीट है. दोनों का दो-दो वर्ग फीट में एक छोटा सा ढकनुमा मुंह बना हुआ है. जो ढलाई के बाद बंद था. सेंट्रिग खोलने के समय ही आज ढक्कन खोलकर उसमें घुसे थे.
बताया जा रहा है कि- अंदर गैस के कारण दम घुटने से मजदूरों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर मार्केंडेय सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.
वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक संटू शर्मा की पत्नी सोनी देवी अपने तीन नन्हे बच्चों को गोद में लिए चित्कार कर रही थी. संटू को दो बेटी निशा कुमारी (5), फूल कुमारी (3) व करीब डेढ़ वर्षीय बालक अंश कुमार है. जिसके सर से पिता के हाथों की छाया उठ गया.