20220909 020352

Naugachia: कदवा में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) ने सामाज उत्थान को लेकर की सम्मेलन

रिपोर्ट -मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नाई जाति उत्थान को लेकर, अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) जिला शाखा- नवगछिया की एक सम्मेलन कदवा के भरोसा सिंह टोला में आयोजित की गई. जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय संयोजक सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ केबी ठाकुर के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलीय चिट प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित नाई समाज के सभी लोगों को संबोधित करते हुए डॉ केबी ठाकुर ने कहा कि- हमारा उद्देश्य नाई समाज को सामाजिक न्याय आरक्षण की ओर अग्रसर करना और जागरूक पैदा करना है. साथ हीं जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित कराना.

उन्होंने कहा कि हमारे समाज का जो गिरती हुई स्थिति है, उसमें आरक्षण का लाभ मिले चाहे शैक्षणिक क्षेत्र में हो या आर्थिक क्षेत्र में या फिर राजनीतिक क्षेत्र में नहीं मिल पा रही है. इससे हमें वंचित किया जा रहा है. जिससे हमारा सामाज अलग-थलग पर जा रहे हैं. इसलिए एकता बनाने के लिए हम लोग एकजुट हुए हैं. वहीं संघ ने अपने नाई समाज को लेकर आवाहन किया कि- आपके बच्चे स्कूल जाते हैं या नहीं उस पर विशेष ध्यान दें.

हम लोग कर्पूरी ठाकुर फार्मूले के आधार पर सरकार से आरक्षण की मांग करते हैं. मांग पूरी नहीं होने पर संघ ने बताया कि पटना से लेकर दिल्ली के जंतर मंतर रोड पर उतरने को भी बाध्य होंगे. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मणिकांत ठाकुर, जिला सचिव योगेंद्र ठाकुर, सेवानिवृत्त शिक्षक नरेश ठाकुर, अनुमंडल अध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, नाथ नगर नगर अध्यक्ष पवन ठाकुर, सक्रिय कार्यकर्ता नारायण ठाकुर, सबौर से परमानंद ठाकुर, मनोज ठाकुर, जिला संयोजक लखन लाल ठाकुर, सचिव रुपेश ठाकुर, अनुमंडलीय उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर, कोषाध्यक्ष ठाकुर छोटेलाल अकेला, जयप्रकाश ठाकुर व नंदकिशोर ठाकुर के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजक राज किशोर ठाकुर व मंच का संचालन राजेंद्र ठाकुर कर रहे थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *