रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: जनता दल यूनाइटेड बिहार के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने 45 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. इस बाबत पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रिंस पटेल को नवगछिया युवा जदयू के जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. इसके पूर्व प्रिंस पटेल ने छात्र जदयू व मिडिया सेल में काम कर बहुत कम समय में नवगछिया जदयू में युवा चेहरे के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई है.
वहीं प्रिंस पटेल ने जिला व शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के जन कल्याणकारी योजनाओं और पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करूंगा. मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, बिहपुर विधानसभा के राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुबोध साह व रंजीत मंडल, जिला महासचिव, भवेश यादव, पुष्पक सिंह व शिवशंकर चौधरी, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, खरीक प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो.
बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रिका मंडल, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहिद रजा, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पारसनाथ साहू, अति पिछड़ा के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर कौशल किशोर, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हिमांशु भगत व यूनिवर्सिटी अध्यक्ष अमन कुमार आनंद के साथ अन्य ने बधाई दी है.