IMG 20220901 WA0171

Naugachia Police को मिली बड़ी सफलता..लूटकांड की योजना बना रहे 8 अपराधियों को 6 देशी कट्टा, 9 गोलियां, 5 मोबाइल व लूटे गए रुपए के साथ दबोचा

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के मंसूबे पर नवगछिया पुलिस ने पानी फेर दिया है. जहां नवगछिया पुलिस ने लूटकांड की योजना बना रहे छः अपराधियों को हथियार व गोलियां के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जो नवगछिया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उक्त बातों को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने आदर्श थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि- गुप्त सूचना मिली कि नवगछिया थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कई अपराधकर्मी इक्ट्ठा हुए हैं. जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.

गठित छापेमारी दल के द्वारा नवगछिया बाजार से एक अपराधी थाना क्षेत्र के धोबिनियां निवासी बनारसी यादव के पुत्र चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चंदन से पूछताछ करने पर बताया कि- गत 31 अगस्त की शाम 6:00 बजे में नवगछिया बाजार में ग्रामीण बैंक के कर्मचारी जो प्रत्येक दिन विभिन्न दुकानदारों से रुपया का संकलन करते हैं. उनके पास करीब ₹200000 रहता है. वापस जाने के क्रम में उसको लूटने की योजना है. जिसका रेकी चंदन कुमार करने आया था. चंदन ने यह भी बताया कि- नवादा गांव के बगीचा में इनके गिरोह के अन्य साथी हथियार गोलियां के साथ एक जगह जमा है. जिनके द्वारा रेकी के उपरांत इस घटना को अंजाम दिया जाना है.

विशेष छापेमारी दल के द्वारा पुनः त्वरित कार्रवाई करते हुए नवादा के बगीचे से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पुलिस ने खदेड़ कर अवैध अग्नियास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर सभी ने बीते 15 अगस्त के दिन परबत्ता थाना क्षेत्र में गुलाब सत्तू व्यवसाय के कर्मचारी से ₹144000 लूटने में अपनी अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. चंदन कुमार के साथ गिरफ्तार अन्य अन्य साथी नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबिनिया गांव निवासी शिवो यादव के पुत्र जूलो यादव, भरत ठाकुर के पुत्र सोहित कुमार, ठाकुर पवन यादव के पुत्र नीतीश कुमार, झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र के शेख टोला निवासी मोहम्मद शेख तस्लीम उर्फ बिरंचि के पुत्र मोहम्मद बबलू, बिहपुर थाना क्षेत्र के छोटी काली स्थान निवासी अखिलेश्वर मोदी के पुत्र सुनील मोदी है.

जहां चंदन कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोलियां, एक मोबाइल, लूटी गई राशि से ₹7000 नगद, जूलो यादव के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, सोहित कुमार ठाकुर के पास एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोलियां, एक मोबाइल, लूटी गई राशि से ₹6000 नगद, नीतीश कुमार के पास एक देसी कट्टा दो जिंदा गोलियां, एक मोबाइल, लूटी गई राशि से ₹5000 नगद, मोहम्मद बबलू के पास से एक मोबाइल, सुनील मोदी के पास एक मोबाइल बरामद हुई है.वहीं परबत्ता थाना लूट कांड में प्रयुक्त एक काला रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बीआर नंबर 10एके 0581, एक नीला रंग का एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का भी बरामद हुआ है.

उधर एसटीएफ पटना के द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर शबनम जादव गिरोह के दो अपराधियों को भी नदी थाना व झंडापुर पुलिस की मदद से हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है. जिसके बारे में बताया जा रहा है कि- कुख्यात अपराधी कर्मी अशोक ठाकुर अपने सहयोगियों के साथ हथियार लेकर नाव से त्रिमुहानी घाट की ओर आ रहा है. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नदी थाना एवं झंडापुर के साथ एक सशस्त्र बल के टीम का गठन कर छापेमारी करने को निर्देशित किया गया. गठित टीम द्वारा त्रिमुहानी घाट पर छापेमारी कर दो अपराध कर्मी अशोक ठाकुर एवं फंटूश शर्मा को लोडेड देशी जर्सी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

पकड़े गए दोनों अपराध कर्मियों के विरुद्ध नदी थाना कांड संख्या 21/22 दिनांक 1 सितंबर 2022, धारा 25(1-बी)ए 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. अपराध कर्मी अशोक ठाकुर के विरुद्ध नवगछिया एवं मधेपुरा जिले में लगभग दो दर्जन कांड दर्ज है. दूसरा अपराध कर्मी फंटू शर्मा का अपराधिक इतिहास भी खगरिया जिला से पता किया जा रहा है. नवगछिया पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिलने पर नवगछिया एसपी ने बताया कि- छापेमारी दल में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष भरत भूषण, परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, नवगछिया थाना पुअनि मकबूल अहमद, पुअनि चंदन कुमार, पुअनि राजेश रंजन कुमार, रंगरा ओपी पअनि चणवीर यादव, पअनि विकास कुमार, बिहपुर थाना पअनि उमा शंकर कुमार, परबत्ता थाना पअनि विनोद कुमार, नवगछिया डीआईयू व नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार को सम्मानित किया जाएगा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *