रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA : नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के गंगा व कोसी दियारे इलाकों में इन दिनों डूबने से हो रही मौत की आंकड़े लगातार बढ़ते हुए देखा जा रहा है. जहां तीन अलग-अलग जगहों पर डूबने से एक किशोर समेत दो वृद्ध किसानों की मौत डूबने से हो गई है. चार दिन से लापता पशुपालक किसान नवगछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पकरा निवासी दीपो मंडल (60) का शव रिंग बांध के दक्षिण इस्माईलपुर के गंगा जहाजवा ढाव से बरामद किया गया है.
उधर रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीपुर बैसी के गाजारा बहियार समीप, कोसी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक मोहम्मद मज्जो के 14 वर्षीय पुत्र मुजफ्फर बताया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचे मृतक के नाना ने बताया कि- मुजफ्फर परसों शाम सात बजे के बाद से लापता था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया जा रहा था. कहीं से कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था. आज कुछ स्थानीय लोगों ने जब शव को कोसी नदी के गाजारा बहियार में देखा तो इसकी सूचना गांव वाले को दी.
जहां जाकर हम लोगों ने देखा तो मुजफ्फर का पहचान किया. वहीं अनुमंडल क्षेत्र के बिहपुर थाना अंतर्गत अमरी विसनपुर गांव निवासी एक पशुपालक किसान वकील मंडल (62) की भी मौत कोसी नदी के बाढ़ की पानी में डूबने से हो गई. मृतक के पुत्र कृष्ण मोहन कुमार ने बताया कि- भैंस पानी में चले गए थे. उसके पिता भैंस को पानी से घुमाने गया हुआ था. जहां भैंस को पानी से घुमाने के दौरान अथाह पानी में चले जाने से वकील मंडल का मौत हो गया.