IMG 20220901 WA0000

Naugachia Crime : जलकर विवाद और पुरानी दुश्मनी को लेकर दो पक्ष में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की हुई दर्दनाक मौत

NAUGACHIA: नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थानाक्षेत्र के रायपुर पंचायत के तेडीहा गांव के सामने कोसी बांध पर बुधवार को दो पक्षों में कई चक्र गोली चली।बताया जाता है कि घटना की सूचना पर पसराहा, बिहपुर, भवानीपुर पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया गोलीबारी में हरियो का संजीव सिंह मौत का शिकार हुआ है। घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा था कि संजीव को कोसी बांध पर गोली मारा गया और संजीव बचने के लिए कोसी बांध की उप धारा पार करके मनीजरा खेत में गया जहां उसे खदेड़ कर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

जिसका शव भवानीपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है। जख्मी सहोरी गांव का विक्की सिंह है।चोरी छुपे इलाज कराने का प्रयास कर रहा था तो झंडापुर और बिहपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से उसे जख्मी अवस्था में बरामद किया और इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया। घटना के बारे में बताया जाता है कि दो मोटरसाइकिल पर संजीव सिंह, विक्की सिंह, ध्रुव कुमार और अरुण पासवान सुखार घाट की तरफ से पहाड़पुर की ओर आ रहा था। पहले से घात लगाकर कर बदमाशों ने तेडीहा गांव केसामने कोसी बांध पर बदमाश बैठा था जहां ताबड़तोड़ गोलियां चली। गोलियां दोनों पक्ष से चली है लेकिन संजीव मौत का शिकार हुआ तो अन्य जख्मी हो गया।

इस घटना को लेकर आसपास के लोग डर गए है।जख्मी विक्की सिंह को आनन-फानन में उसके सहयोगी ने मोटरसाइकिल पर बैठाकर कोसी बांध होते हुए शहरी गांव पहुंचा ताकि बिक्की की चोरी छुपे इलाज कराया जाए लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसका उपचार करवाया।

हालांकि ग्रामीणों एवं चौक चौराहे पर चर्चा है कि हरिओ की पूर्व मुखिया सुरेंद्र की आठ वर्ष पहले मौत हुई थी संजीव हरवक्त सुरेंद्र सिंह के साथ ही रहा करता था।सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद संजीव पिछले आठ वर्ष से अपना गांव नही आता था।संजीव का अपराध से पुराना नाता था।एक हत्याकांड में नामजद भी था।संजीव की पत्नी और बच्चे हरिओ में ही रहते हैं। भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *