20220901 063143

Naugachia : गोपालपुर थाने की पुलिस ने 1562 बोतल विदेशी शराब की बरामद

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पचगछिया कबूतरा स्थान समीप एक बोलेरो पिकअप वैन से 1562 बोतल विदेशी शराब बरामद की है.

जहां पुलिस के भनक लगते ही झारखंड के गाड़ी नंबर बीआर जेएच 10 सीके5775 के चालक फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहन की तलाशी ली तो स्टार ब्लू 375एम एल के 708बोतल, 180 एम एल के 854 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *