IMG 20220829 WA0015

Bhagalpur: डीआरएम यतेंद्र कुमार ने किया भागलपुर जंक्शन का किया निरीक्षण, कैंटीन वाले की पाई गई लापरवाही..काटा ₹20 हजार का चालान

रिपोर्ट – संजय कुमार/दुर्गेश कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: मालदा डिविजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने,भागलपुर रेलवे स्टेशन पर कैंटीन मालिक के ऊपर 20 हजार रुपए का फाइन कटा। दरअसल डीआरएम यतेंद्र कुमार सोमवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर निरक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान डीआरएम ने इंक्वायरी, टिकट घर, आरपीएफ थाना, रेलवे कैंटीन सहित विक्रमशिला ट्रेन के कोचों का बारीकी से निरीक्षण किया। जहां खामियां निकलने के बाद अधिकारियों पर जमकर फटकार लगाई। इस दौरान कैंटीन में लापरवाही बरतने के कारण,कैंटीन के मालिक के ऊपर 20 हजार रुपए का चालान काटा। डीआरएम जब विक्रमशिला ट्रेन की जनरल बोगी में निरक्षण करने घुसा,तो उन्होंने देखा कि बाथरूम में बोरा रखा हुआ है। ये देख कर डीआरएम,..आरपीएफ और टीटीई पर जमकर बरसे।

वहीं डीआरएम यतेंद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब भी निरीक्षण होता है तो छोटा मोटा गड़बड़ी निकलते रहता है। लेकिन मैं उन गलतियों को ठीक करने की दिशा निर्देश भी देते रहता हूं। उन्होंने बताया कि ट्रेनों के बाथरूम में साफ सफाई की कुछ कमियां नजर आई है। जिसके लिए उनके कर्मचारियों को पैनिशमेंट के तौर पर कुछ फाइन भी कटा जायगा।

उन्होंने बताया कि ट्रेनों के बाथरूम में लोग अपना सामान डलियां ये सब रख देते है। जिसके वजह से काफी लोगो को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर सफाई व्यवस्था थोड़ा कमजोर दिखी जिसको दुरुस्त करने के निर्देश मैने दिया है। मैं बराबर निरक्षण करते रहता हूं और कमियां निकलने पर निर्देश देता हूं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *