20220829 172044

भागलपुर में नगर निगम के कर्मचारियों का हल्ला बोल..बोले लाठी खायेंगे,जेल जायेंगे,हटेंगे नही,हमारी मांग पूरी करो

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर में नगर निगम के कर्मचारी लगातार दूसरे दिन धरने पर है। वे लोग बरारी स्थित वाटर वर्क में बैठे है। वे लोग अपने 11 सूत्री मांगो पर अड़े हुए है। धरने पर बैठे सभी कर्मचारी नगर निगम में पंप ऑपरेट है। इनके धरने पर जाने की वजह से पंप ऑपरेटिंग के कामों में काफी दिककते आ रही है। कर्मचारी अपनी मांगों के पूरे न होने की वजह से पूरा नाराज है। उन सभी ने अपना मन बना लिया है कि उनकी मांग पूरी नहीं होने तक वे वहीं बैठे रहेंगे। बावजूद निगम नहीं सुनती तो वे लोग अपने आंदोलन को और आगे बढ़ाएंगे और जेल भरो आंदोलन करेंगे।

पंप ऑपरेटर सिंटू ने बताया कि वे लोग अपने 11 सूत्री मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे है। उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों से वे लोग हड़ताल कर रहे है। उन्होंने बताया कि महासंघ के बैनर तले वो हड़ताल कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब तक बात नही बनती है तब तक हड़ताल पर रहेंगे।

उन्हीने बताया कि सड़कर दैनिक कर्मचारियों को स्थाई करे, 7वा वेतन लागू किया जाए,वेतन विसंगति को दूर करना,साल 2018 में सरकार के तरफ से मजदूर के कई पदों को समाप्त किया गया उसे लागू कर्ण,अनुकंपा बहाली करना, एसीपी का लाभ देना, 2004 में जो स्थाई करण हुई उसे पुरानी पेंशन योजना से जोड़ना समेत 11 मांगे है। साथ ही उन्हीं बताया कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हमलोग आगे जेल भरो आंदोलन करेंगे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *