20220827 184830

Bhagalpur: जहर खाने से युवक की हुई मौत..पत्नी ने ससुर और देवर पर लगाया जहर खिलाने का आरोप

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर में 25 वर्षीय युवक की मौत जहर खाने से हो गई। मृतक की पहचान सजोर थाना क्षेत्र के मर चिरमा गांव के निवासी फागु प्रसाद सिंह के पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सजोर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वही परिजनों ने बताया कि मंटू की शादी चार महीने पहले खरम्मा गांव में हुई थी। शादी के बाद से पति पत्नी में हमेशा विवाद चलता था। जिसको लेकर मृतक मंटू डिप्रेसन के कारण जहर खा लिया। मृतक को गम्भीर हालत में भागलपुर के मायागंज अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वही मृतक मंटू की पत्नी नीतू देवी ने बताया कि इसी साल मंटू से अप्रैल माह में शादी हुई थी। हमलोग खुशी से जिंदगी गुजर बसर कर रहे थे। मृतक की पत्नी ने बताया कि शादी के दौरान उसके पति का काफी पैसा खर्च हुआ था। जिसको लेकर मृतक के पिता,भाई और भाभी मंटू से हमेसा पैसे की मांग करते थे। एक दिन पहले ही मंटू के पिता और भाई ने मंटू से झगड़ा किया था। इस दौरान उन लोगो के बीच धक्का मुक्की भी हुई थी। मृतक की पत्नी ने मंटू के परिजनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगो ने मेरे पति को जबरदस्ती जहर खिला दिया है। जिसके वजह से उनकी मौत हो गई थी। वही घटना के बाद जब पुलिस पहुंची तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज इस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *