IMG 20220823 WA0014

Bhagalpur: विवाह के 6 दिन बाद, प्रेमिका ने प्रेमी संग भागकर रचाई दूसरी शादी..फिर सिरफिरे प्रेमी ने की अपने ही प्रेमिका की हत्या !

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

  • प्रेमी के घर मिली नवविवाहिता की लाश,
  • गौतम से विवाह के 6 दिन बाद प्रेमी सज्जाद संग नैना हुई थी फरार
  • परिजन ने प्रेमी पर हत्या का लगाया आरोप,
  • पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में,1 महीने पहले प्रेमी से की थी शादी

BHAGALPUR: नैना ने 10 जुलाई को नवादा के गौतम से शादी की… फिर तीन दिन बाद पति के साथ मायके आती है…और तीन दिन बाद पार्लर जाने के बहाने अपने आशिक मोहम्मद सज्जाद के साथ भागकर दूसरी शादी कर लेती है। फिर शादी के एक महीने बाद उसकी मां को उसकी मौत की खबर मालूम होती है। दरअसल ये मामला भागलपुर जिले के कहलगांव का थाना क्षेत्र के पूरब टोला का है। जहां बीते 10 जुलाई को नैना देवी (20) की शादी उसके परिवार ने नवादा के गौतम से करवाई थी। जिसके बाद नैना शादी के तीन दिन बाद अपने पति गौतम के साथ मायके आई और फिर अगले तीन दिन बाद पार्लर जाने एक बहाने अपने प्रेमी मोहम्मद साजिद के साथ भागकर शादी कर ली। जिसके बाद परिजनों ने गुस्से में बेटी से बातचीत करना बंद कर दिया।

सज्जाद के पड़ोसी ने परिजन नैना के मां को दी मौत की खबर: बीते सोमवार को दोपहर में मोहम्मद सज्जाद के परिजनों को जब बेटी की मौत की सूचना मिली तो आनन फानन में बेटी के पास पहुंचे। जहां सज्जाद के घर वाले फरार हो गए थे। परिजनों ने देखा की एक कमरे में चौकी के नीचे कंबल में लपेट कर नैना के शव को रख दिया था। पास में जहरीला पदार्थ की ऐसी भी पड़ी थी। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत कहलगांव थाने को सूचना दी। कहलगांव थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया। फिर त्वरित करवाई करते हुए मोहम्मद सज्जाद को अपने हिरासत में लिया। नैना के परिजनों ने बेटी की हत्या करने का आरोप सज्जाद और उसके परिजनों पर लगाया है।

नैना की मां ललिता देवी ने बताया कि मेरी बेटी ने मेरी मर्जी के खिलाफ भाग कर प्रेमी से सादी कर ली थी। इसीलिए हम भी उससे नाराज थे। मेरा पहले वाला दामाद गौतम बहुत समझदार था। लेकिन मोहम्मद सज्जाद के साथ सादी कर बेटी ने गलत डिसीजन लिया। सज्जाद ने मेरी बेटी को मार दिया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *