रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर में एक युवक मिर्गी का दौरा पड़ने पर कुएं में कूद गया। जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना जिले पीरपैंती थाना क्षेत्र के सादी सीमानपुर की है। मृतक की पहचान सुशील रजक(30) के रूप में हुई है। युवक मजदूरी करता था। मृतक की शादीसुदा था। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। सोमवार की शाम मृतक के मिर्गी का दौरा परा तो घर के पास वाले कुंए में छलांग लगा दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक को कुएं से निकलने की खूब कोशिश की। लेकिन कुआं बहुत बड़ा था जिसके वजह से मृतक को निकालने में करीब 1 घंटे का वक्त लग गया। तब तक युवक की सांस रुक चुकी थी।
पत्नी बोली दौरे पड़ने पर पहले भी जान देने की किया था कोशिश: मृतक की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि उनके पति को पहले पहले भी मिर्गी के दौरे परते थे। जिसकी वजह से उसने पहले भी जान देने के कोशिश की थी। मृतक का इलाज भी चल रहा था। मृतक मिर्गी पीड़ित होने के बावजूद अकेला पूरे लारिवार का घर चलता था। कल अचानक से ये घटना घटी आई जान गंवा बैठे। इस मामले पर मृतक की मौसी ने बताया कि,मृतक घर में अकेला कमाने वाला था उसके छोटे छोटे तीन तीन बच्चे है। जिसको पलने और पोषण बाला कोई नही है। वही इस मामले पर पीरपैंती थानाध्यक्ष राज कुमार ने। बताया कि इस मामले पर मृतक की पत्नी में लिखिए शिकायत दी है की बकड़ी चराने के दौरान युवक का पैड फिसल गया था। जिसमे वजह से युवक की जान गई है।