रिपोर्ट -मनीष कुमार , मौर्या
NAUGACHIA: ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने बुधवार की देर रात एक वारंटी को मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदरा भित्ता गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटी सुखदेव शर्मा के पुत्र नित्यानंद शर्मा है, मूल रूप से ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के लूरी दास टोला निवासी है.
नित्यानंद शर्मा एक हत्या मामले के बाद कई वर्षों से अपने ससुराल कोदरा भित्ता गांव में रहने लगा था. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- गिरफ्तार वारंटी ढोलबज्जा थाना कांड संख्या- 249/97 में लंबे समय से फरार चल रहे थे. जिसे आलमनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.