IMG 20220817 054218

Bhagalpur: जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का किया गया आयोजन, धान की खेती की नुकसान की ऐसे होगी भरपाई

BHAGALPUR: भागलपुर में किसानों की समस्या के निदान के लिए आज कृषि कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में क्षेत्र के किसानों को होने वाली आम समस्याओं पर चर्चा की गई। किसानों की बेहतरी के लिए क्या कदम उठाने है इसपर भी विचार किया गया। साथ ही साथ वर्षा न होने के कारण सूखे की जो समस्या हो रही है बैठक में उसपर भी विशेष रूप से चर्चा की गई।

भागलपुर के कृषि कार्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान कृषि सलाहकार, बीओ नवगछिया, कहलगांव और भागलपुर के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के कई पदाधिकारियों मौजूद रहे। बैठक में इस साल कम वर्षा होने के कारण धान की खेती में कमी होने की मुद्दा उठाया गया। धान की खेती कम होने के कारण किसानों को जो नुकसान झेलना होगा वो समस्या भी आगे रखी गई।

इसके अलावा आज के समय में किस तरह के बीज लगाए जाने चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ किसानों को कृषि विभाग के द्वारा जो बीज वितरण किया जाना है उसके बारे में भी ठीक तरीके से समझाया गया। कई खेतों में वर्षा नहीं होने के कारण रोपनी नहीं हो पाई है। इस समस्या का समाधान कैसे किया जाना है बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

एक और अहम बात जिसपर चर्चा हुई वो थी की किसानों को डीजल अनुदान किस तरह से दिया जाएगा। डीजल अनुदान के बारे में भी समझाया गया। इसके अलावा बारिश कम होने के कारण खेती जिस तरीके से प्रभावित होगी और कैसे क्षेत्र के किसानों को इससे राहत दिलाई जाएगी इस मुद्दे पर भी बात हुई।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *