20220903 084344

Naugachia: इस्माइलपुर और गोपालपुर में बाढ की स्थिति भयावह, खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही गंगा

रिपोर्ट – कन्हैया झा , गोपालपुर

NAUGACHIA: नवगछिया अनुमंडल के अंतर्गत तीन प्रखंड रंगरा ,इस्माइलपुर और गोपालपुर कुछ पंचायत बाढ़ प्रभावित हो गए हैं। रंगरा प्रखंड के मदरोनी, प्रखंड के इस्माइलपुर प्रखंड अंचल कार्यालय ,पश्चिमी बिठा पंचायत और गोपालपुर के बोचाही दियारा, बुद्धू चक गंगा के सटे कई घरों में पानी आ गया है, वही गोपालपुर में ग्रामीणों के सहयोग से बने बलमत्तर बांध पर भी पानी का दबाव बन गया है, वही बांध बचाने के लिए गोपालपुर अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा कैप कर रहे हैं , वह जिला परिषद प्रतिनिधि इंद्रजीत कुमार उर्फ बिक्कू ,निर्भय कुमार ने बताया कि हम लोग लगातार तीन दिनों से दिन-रात अंचलाधिकारी के साथ बांध को बचाने के लिए कर प्रयास कर रहे हैं।

वही सैदपुर के ग्रामीण सह भाजपा के नेता नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब जी ने कहा कि अगर यह बांध पर खतरा हो जाएगा तो प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायत लगभग बाढ़ से प्रभावित हो जाएंगे। जिस को बचाने के लिए हम लोग सतत प्रयास कर रहे हैं

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *