रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: गंगा व कोसी नदियां में लगातार हो रहे उफान का असर अब कदवा व ढोलबज्जा के नीचले इलाके के गांवों में भी होने लगा है. जहां कदवा दियारा पंचायत के पकरा टोला, कासीमपुर, ठाकुरजी कचहरी टोला, भरोसा सिंह टोला, कार्तिक नगर, बगड़ी टोला, कंचनपुर, बोड़वा मुसहरी व मालेग्राम कदवा में कोसी नदी की बाढ़ के पानी फैल चुके हैं. वहीं खैरपुर कदवा के महादलित टोला बेलसंडी चारों तरफ से बाढ़ के पानी से गिर गई है. कई घरों व स्कूल परिसर में भी पानी घुस गए हैं.
जहां लोगों को एक सड़क मार्ग तक नहीं होने से रोजमर्रा की कामों को लेकर आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गोला टोला, पचगछिया नंदग्राम व खैरपुर कदवा के कोसी धार होकर बाढ़ की पानी पुरे बहियारों में फैलने लगी है. जहां निचले हिस्से में बसे दर्जनों लोगों के घरों में भी पानी आ जाने से लोग ऊंचे स्थानों पर जान-माल, ममेशियो को शरण देने पलायन भी कर रहे हैं.
उधर ढोलबज्जा पंचायत के लूरी दास टोला में भी बाढ़ के पानी गांव के चारों तरफ फैल रही है. बाढ़ की पानी इलाके में फैलने से किसानों को जहां फसल बर्बाद होने की डर सताने लगे हैं तो, वहीं पशुओं के चारे-पानी की किल्लत का भी डर सताने लगी है.