रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा के भगवती मंदिर में, 71 सालों से माता की पूजा वैष्णवी रूप में की जाती है. जहां माता के दरबार से लोग कभी खाली हाथ नहीं लौटते. सच्चे मन से आए भक्तों की मुरादे को माता पूरी करती है. ग्रामीणों की माने तो, इस मंदिर का निर्माण मोहन भगत की जमीन पर विश्वनाथ भगत ने कराया था. पूजा कमेटी के सचिव सह पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो, अध्यक्ष राज किशोर भगत, उपाध्यक्ष संजय प्रसाद ठाकुर, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, उप कोषाध्यक्ष प्रवीण जायसवाल व उपसचिव महेंद्र मंडल ने बताया कि- यह मंदिर भागलपुर, मधेपुरा व पूर्णिया जिले के सीमांत क्षेत्र में है. यहां माता की पूजा वैष्णवी रूप में होती है.
जहां अभी कलश स्थापित कर बनारस से आए पंडा आचार्य अजय कुमार पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की जा रही है. जहां संध्या आरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होते हैं. वही रात में रामायण पाठ व ग्रामीण मंडलियों के द्वारा संकीर्तन की जा रही है.