20220912 082358

Naugachia: एपीएचसी ढोलबज्जा में, बंद पड़े लैब चालू कराने सीएस से की मांग

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में बीते कई महीनों से बंद पड़े लैब को चालू करवाने की मांग वहां के सामाजिक कार्यकर्ता सह ढोलबज्जा एपीएचसी रोगी कल्याण समिति के सदस्य प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा से किया है. कन्हैया ने सीएस को फोन से बात कर व आवेदन प्रेषित कर अतिशीघ्र लैब चालू करवाने की मांग करते हुए बताया है कि- अस्पताल में मार्च महीने से ही लैब टेक्नीशियन तारा कुमारी कार्यरत है लेकिन, लैब से संबंधित विभिन्न उपकरणों के आभाव के कारण किसी भी प्रकार की जांच नहीं हो पा रही है.

जिसके कारण मरीजों को अन्यत्र जगह जांच करवाने जाना पड़ता है. जिससे मरीजों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. सीएस ने आश्वासन दिया है कि लैब में अगर किसी भी प्रकार की कमी है तो, उसको लैब टेक्नीशियन से बात कर तुरंत व्यवस्था की जाएगी. जल्द ही सीएस ने ढोलबज्जा अस्पताल आने की भी बात कहा है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *