20240701 053659

नवगछिया: डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज आगरा द्वारा एसोसिएट मीट का किया गया आयोजन, कोर्स समाप्ति के बाद 20-25 हजार प्रति माह के वेतन पर प्लेसमेंट

NAUGACHIA: नवगछिया के शुभल ग्लोरी होटल में रविवार को डा• बी पी एस ग्रुप ऑफ काॅलेज आगरा की एक मीटिंग आर के आई टी एण्ड एजुकेशन केयर नवगछिया के द्वारा आयोजित हुई. इस मीटिंग में डा• बी पी एस ग्रुप ऑफ काॅलेज के प्रोजेक्ट बिहार हेड मदन रस्तोगी ने बताया कि हमारा काॅलेज सिर्फ रहने खाने के खर्च पर बी एस सी एग्रीकल्चर कोर्स कराती है और कोर्स समाप्ति के बाद शत प्रतिशत बच्चों का 20 से 25 हजार प्रति माह के वेतन पर प्लेसमेंट कराती है. गरीब विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप की भी व्यवस्था है.

वहीं भागलपुर क्षेत्र के रिजनल कॉर्डिनेटर रवि कुमार ने कहा कि भागलपुर और उसके आस-पास के जिले के 500 से भी अधिक बच्चों को शिक्षा सहायता प्रोजेक्ट से जोड़ने के लक्ष्य पर हम काम कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य ग्रामीण इलाके के गरीब बच्चों को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी के साथ पढ़ने का अवसर प्रदान करना है. मौके पर बेगूसराय के रिजनल कॉर्डिनेटर अजीत रस्तोगी, आर के आई टी एण्ड एजुकेशन केयर के मैनेजिंग डायरेक्टर मणि कांत, ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार, खरीक के उपमुखिया रूकेश कुमार दास व अन्य मौजूद थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *