रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा के मिलन चौक समीप, बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ यानी फोरलेन सड़कों पर बनी स्पीड ब्रेकर की काली ठोकर इन दिनों लोगों के खून से लाल होने लगी है। जहां हर दिन कोई न कोई बाइक सवार गिर कर जख्मी हो रहे हैं। रविवार को मधेपुरा जिले के फुलौत थाना क्षेत्र निवासी पल्सर मोटरसाईकिल सवार अखिलेश सिंह व उसके पुत्र अंशुमान कुमार गिर कर जख्मी हो गए। वह फुलौत से नवगछिया जा रहे थे।
मोटरसाईकिल से तेज रफ्तार में फर्राटे मरते हुए जैसे हीं मिलन चौक समीप पहुंचे कि वहां बनी काली पट्टीनुमा ठोकर को एकाएक देख ब्रेक लगा दी। जिसके बाद बाइक पर सवार दोनों पिता पुत्र अपना संतुलन खो कर गिर गए। स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मी को उठाकर मिलन चौक समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती करा इलाज कर रहे हैं। अखिलेश सिंह के दोनों पैर के टहूंने व दोनों हाथ की कलाई पर चोट लगने से फटे हुए हैं तो वहीं अंशुमान कुमार के भी बाएं हाथ जख्मी हुए हैं।
ज्ञात हो कि बीते 24 जून को मिलन चौक समीप, बोड़वा टोला कदवा निवासी बरुण कुमार सोनी की छः वर्षीय पुत्री दिव्या भारती को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचलते हुए फरार हो गए थे। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रख करीब छः घंटे तक कदवा के फोरलेन सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए, वहां स्पीड ब्रेकर की ठोकर लगाने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्णन व सीओ संतोष कुमार सुमन ने ग्रामीणों की मांग को मानते हुए, तुरंत पथ निर्माण विभाग को बुलाकर स्पीड ब्रेकर की ठोकर लगाना मिलन चौक से लेकर आदर्श उच्च विद्यालय कदवा तक सड़क के दोनों पार तीन तीन जगहों पर शुरू किया था। उसके बाद लोगों ने जाम हटाए थे। अब वही ठोकर बाइक सवारों के लिए हादसे का कारण बन गए हैं।