रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत खरीक रेलवे स्टेशन के केविन-15ए, लगदाहा ढाला करीब 400 मीटर पूर्व रेलवे ट्रैक पर एक वृद्ध का सर कटा लाश पुलिस ने बारामद किया है.
मृतक की पहचान खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज निवासी नाथन कुंवर के पुत्र राज किशोर कुंअर(60) के रूप में हुई है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.