रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा के ठाकुरजी कचहरी टोला में कोसी नदी से हो रहे कटाव को देखते हुए गुरुवार को फ्लड फाइटिंग की ओर से कटाव निरोधी कार्य शुरू कर दिया गया है। कटाव ठाकुरजी कचहरी टोला से होते हुए तेज़ी से भरोसा सिंह टोला की ओर बढ़ते जा रहे हैं। कटाव स्थल पर काम करा रहे संवेदक अमरेश कुमार व जेईई रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि- जिस जगह पर कटाव हो रहा है, वहां बांस व मिट्टी भरी बोरियां गिराई जा रही है।
![](https://recentbihar.com/wp-content/uploads/2024/09/299e4530-3880-47dd-a878-aec466e7b723.jpeg)
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि- विभाग के द्वारा यहां सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। बचाव कार्य के लिए कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है। हर साल लाखों रुपए खर्च कर बचाव कार्य किए जाते हैं लेकिन, गांव घर कट कर कोसी नदी में समाते जा रहे हैं।