CRICKET: विराट कोहली का नाम आते ही तमाम क्रिकेट प्रेमियों के दिलों की धड़कन बढ़ जाती हैं. कोहली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 25 पारियों में 103 चौके जड़ चुके हैं . अपनी शानदार कवर ड्राइव से फैंस का दिल जीतने वाले विराट कोहली यदि आयरलैंड के खिलाफ मैच में 9 और चौके लगा देते हैं तो वह टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अब जबकि आईसीसी टी20 विश्व कप की में कुछ ही दिन बांकी रह गए हैं तो तमाम क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस टूर्नामेंट पर लगी होंगी कि कौन सी टीम विजेता बनेगी. इस बार का टूर्नामेंट बड़ा भी है और खास भी.
इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है जब अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से टी20 विश्व कप के मैच खेले जाएंगे. अमेरिका में क्रिकेट कैसे होगा, इसको लेकर सभी टीमें अनजान हैं. भारत की बात करें तो भारत ने साल 2007 में टी20 विश्व कप अपने नाम किया था और उसके बाद से टीम टी20 चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर पाई है. बीसीसीआई ने इस बार टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान किया है जिससे पूरे देश को उम्मीद होंगी कि वो खिताब जीतकर जीत का सूखा खत्म करें. फैंस की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भी रहेंगी क्योंकि ये दोनों शायद आखिरी बार विश्व कप में भारत के लिए खेल रहे हैं. विराट कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस बार जब टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, तब विराट एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
दरअसल, विराट कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप में अभी तक 25 पारियों में 103 चौके लगाए हैं. अपनी शानदार कवर ड्राइव से फैंस का दिल जीतने वाले विराट कोहली अगर आयरलैंड के खिलाफ मैच में 9 और चौके लगा देते हैं तो वह टी20 विश्व कप में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. टी20 विश्व कप में सबसे अधिक चौके लगाने का मौजूदा रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने के नाम हैं, जिन्होंने 25 पारियों में 111 चौके लगाए हैं. ऐसे में कोहली को उनकी बराबरी के लिए 8 चौके की जरुरत है और उनसे आगे निकलने के लिए 9 चौकों की जरुरत है. वहीं तिलकरत्ने दिलशान ने 34 पारियों में 101 चौके लगाए हैं और वो लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि रोहित शर्मा जिन्होंने 36 पारियों में 91 चौके लगाए हैं वो लिस्ट में चौथे स्थान पर है. डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं और उन्होंने 34 पारियों में 86 चौके लगाए हैं. रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर भी इस विश्व कप में हिस्सा ले रहे हैं और इन दोनों की भी कोशिश इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने की होगी.
टीम इंडिया के शेड्यूल की बात करें तो भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद टीम 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपना लीग स्टेज का दूसरा मैच खेलेगी. जबकि 12 जून को टीम अमेरिका के खिलाफ तीसरा और 15 जून को कनाडा के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया लीग स्टेज में टॉप पर रह सकती है, ऐसे में टीम ग्रुप-8 में आसानी से प्रवेश कर जाएगी. टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है.