PATNA: पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं. जनता का जनादेश उनके पक्ष में था. निश्चित तौर पर विकसित भारत का संकल्प लेकर जो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है वह काम आगे बढ़ते रहेगा
साथ ही विजय सिन्हा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के लोग कुछ से कुछ बोलते रहते हैं लेकिन सच्चाई यही है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. लगातार जिस तरह से पूरे देश का विकास हो रहा है, इस तरह से बिहार का भी विकास होते रहेगा. विजय सिन्हा से जब सवाल किया गया कि नीतीश कुमार किंग मेकर की भूमिका में इस सरकार में है तो उन्होंने कहा कि एनडीए परिवार पूरी तरह से एक जुट है. कोई कहीं से किंग मेकर नहीं है.
विजय सिन्हा ने कहा कि सभी राष्ट्र की सेवा करने के लिए और जनता के दिए जनादेश का ईमानदारी से विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करने के लिए तमाम लोगों का एक परिवार है. सब हम लोग एक साथ हैं और हम लोगों की शुरू से इच्छा रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बने. जिस तरह का जनादेश मिला है उसके अनुसार ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से शपथ दिलाया गया है. पूरी मजबूती के साथ हम लोग काम करेंगे पूरे देश में एनडीए गठबंधन जो बनाया गया है उसका जो उद्देश्य है निश्चित तौर पर वह पूरा होगा