20250121 152653

बिहारी छोरे ने अमेरिका की छोरी को दिया दिल ‘उठा’ लाया छपरा विदेशी मेहमान भी आए, ऐसे हुई शादी

Bihar Unique Marriage: बिहार के छपरा में सोमवार (20 जनवरी) को एक अनोखी शादी हुई है. बिहारी छोरे को जब अमेरिका की छोरी पर दिल आया तो वो उसे लेकर सीधा बिहार चला आया. इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज के साथ उसके संग शादी कर ली. इस शादी में ना सिर्फ लड़की आई बल्कि विदेशी मेहमान भी आए. सभी शादी के गवाह बने. इस शादी की चर्चा खूब हो रही है. पूरा मामला दाउदपुर थाना क्षेत्र के चंदउपुर गांव का है.

अमेरिका में नौकरी करते हैं आनंद
बताया जाता है कि चंदउपुर के रहने वाले नागेंद्र सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह अमेरिका में रहते हैं. अमेरिका में ही सफायर सेंगर नाम की लड़की से उन्हें प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया. आनंद का मन था कि वे अपनी प्रेमिका सफायर सेंगर से हिंदू रीति-रिवाज से शादी करें. इसके बाद उन्होंने सफायर से बात की तो वो मान गईं.

अमेरिका से छपरा पहुंचे दोस्त-परिवार
सोमवार को चंदउपुर गांव के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की रस्म हुई. सफायर सेंगर खुद रथ में सवार होकर अपने परिवार के साथ शादी करने मंदिर पहुंचीं. बताया गया कि सफायर सेंगर के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. हालांकि शादी में शामिल होने के लिए सफायर सेंगर के परिवार के अन्य लोग और दोस्त अमेरिका से छपरा जरूर पहुंचे थे. सफायर की ओर से आए विदेशी मेहमानों ने भारत की परंपराओं को अद्भुत बताया. विदेशी दुल्हन ने भी यहां की परंपरा को सराहा.

दूल्हे आनंद कुमार सिंह ने बताया कि सफायर सेंगर उनके साथ यूएसए में काम करती थीं. वहीं दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. फिर नोकरी छोड़ कर दोनों ने बिजनेस शुरू कर दिया. आनंद होटल मैनेजमेंट करने के बाद 10 साल से यूएसए में हैं. अब वहां अपना रेस्टोरेंट चला रहे हैं. सफायर सेंगर के साथ छह वर्षों तक साथ रहने के बाद अब उन्होंने शादी की है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *