IMG 20220907 WA0083

Bhagalpur: सोलंकी डिफेंस एकेडमी संस्थान के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने बिहार पुलिस में लहराया परचम, फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: सोलंकी डिफेंस एकेडमी के बच्चों ने बिहार पुलिस में बाजी मारी है , इस परीक्षा में 200 से ज्यादा बच्चों ने अपना जगह सुनिश्चित किया जिसमें 135 लड़के और 75 लड़कियां शामिल हैं वही सोलंकी डिफेंस एकेडमी के निदेशक रंजीत सिंह ने बच्चों को फूल माला पहनाकर एवं मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी साथ ही साथ उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बताते चलें कि सोलंकी डिफेंस एकेडमी कम समय में एसएससी जीडी, बिहार पुलिस, बिहार दरोगा, सीआईएसफ, बीएसएफ की रिटर्न और फिजिकल तैयारी कराती आ रही है। इससे पहले एकेडमी ने 35 दरोगा में भी रिजल्ट दिया था, साथ ही साथ रंजीत सिंह ने बताया कि हमारे सोलंकी डिफेंस एकेडमी में ऑल इंडिया से बच्चे यहां प्रशिक्षण के लिए आते हैं।

कार्यक्रम के दौरान सोलंकी डिफेंस एकेडमी के निदेशक रंजीत सिंह के अलावे सोनम सिंह नवनीत कुमार राहुल कुमार लंबोदर कुमार निरंजन आशीष बंटी सपना प्रियंका यदुवंशी ममता करिश्मा जानकी प्रिया के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *