रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर में इन दिनों प्रेम प्रसंग के कई अनूठे मामले सामने आ रहे हैं औसा ही एक मामला है जिसमें एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। उक्त लड़की का कहना है की प्रेमी ने उसे धोखा देकर यौन शोषण किया और जब उसने शादी की बात कही तो प्रेमी उसे टालमटोल करने लगा। पूरा मामला जिले के बुद्धुचक थाना क्षेत्र का है जहां पीड़ित लड़की ने अपने प्रेमी अमन राज पर शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने लिखित आवेदन देकर महिला थाने में मामले की शिकायत दर्ज की है।

लड़की रानी दियारा की है, जिसका प्रेम प्रसंग पास के ही सुरेश मंडल के 26 वर्षीय पुत्र अमन राज के साथ विगत वर्षों से चल रहा था। मामले को लेकर पीड़िता ने बताया है कि,वह ग्रेजुएशन सेमेस्टर 2 की पढ़ाई कर रही है इस दौरान अमन राज से 5 वर्ष पूर्व उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ दोनों फोन पर बात करते थे। वह कई दफा उससे मिलने भी जा चुकी है। इस दौरान उनके बीच शारीरिक संपर्क भी हुआ, हालांकि पीड़िता का कहना है कि वह शादी से पूर्व यह सब करने को तैयार नहीं थी, लेकिन अमन ने उसे शादी करने का वादा किया था। उक्त लड़की का कहना है कि शादी की बात पर पहले तो वह हामी भर रहा था।
वही हाल ही में 10 मई को लड़के आयकर विभाग में कर्मचारी के पद पर उसकी नौकरी होने के बाद उक्त लड़के का मिजाज बदलने लगा और उसने लड़की पहचानने से भी साफ इनकार कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि वह उससे शादी करना चाहती है,लेकिन लड़के के परिवार वालों ने 21 लाख नकद और एक गाड़ी की मांग की है – जिसे पूरा करना उसके पिता के लिए काफी कठिन है। लड़की की मां ने कहा कि वह विगत दो वर्षों से जान रहे थी कि उनकी पुत्री अमन राज के साथ प्रेम प्रसंग में है । वह कई बार मिलने के लिए भी आया था । उसे शादी से कोई एतराज नहीं है। लेकिन लड़के वाले शादी के लिए काफी पैसे की डिमांड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह भी करना चाहती है लेकिन बेटी अमन राज से शादी करने को लेकर जिद कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अमन राज ने कहा है कि अगर लड़की की शादी किसी दूसरे व्यक्ति से हुई तो वह उसके पास मौजूद फोटो और वीडियो को वायरल कर देगा। फिलहाल महिला थाना प्रभारी किरण सोनी ने पीड़िता के लिखित आवेदन को स्वीकार करते हुए उसे मेडिकल जांच के लिए जिले के सदर अस्पताल ले गई। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उक्त लड़के पर कार्रवाई की जाएगी।