NAUGACHIA: नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में रिटायरमेंट के बाद भी कमेटी की मेहरबानी पर दो अलग-अलग पदों पर कार्य कर रहे कर्मी की शिकायत नवगछिया के अमर किशोर ने राज्यपाल को पत्र देकर की है अमर किशोर ने इस संबंध में राज्यपाल को दिए गए पत्र में कहा है कि महाविद्यालय में रिटायरमेंट के बाद भी अकाउंटेंट पद पर कार्यरत विनोदानंद मंडल लगातार इस पद पर कार्य कर रहे हैं। वह वर्ष 2020 में ही रिटायर हो चुके हैं नियमावली के अनुसार सचिव के द्वारा उन्हें एक्सटेंशन दिया गया है, जबकि किसी भी कार्य अवधि को बढ़ाने का समय मात्र 3 साल है जो कि वर्ष 2023 में ही पूरा हो चुका है। लगभग 70 वर्ष की आयु में भी इनसे काम लिया जा रहा है। इसके बावजूद विनोदानंद मंडल अकाउंटेंट पद पर तो कार्य कर ही रहे हैं अब कॉलेज में बने नए बीसीए डिपार्मेंट में भी वह ऑफिस इंचार्ज के पद पर भी कार्यरत हैं ।
महाविद्यालय में कार्य अवधि पूरा होने के बावजूद दो-दो पद पर रह कर मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है। कॉलेज में कई वित्तीय अनियमितता भी हैं मगर सचिव इन सभी बातो को दरकिनार कर विनोदानंद मंडल को ही कॉलेज में रखे हुई है जबकि अन्य को भी मौका दिया जाना चाहिए। इस से यह साफ प्रतीत होता है की किसी निजी कारणों से सचिव के द्वारा विनोदानंद मंडल को कार्य अवधि समाप्त होने के बाद भी कॉलेज में अकाउंटेंट के पद पर रखा है।बता दे कि इससे पूर्व भी सैदापुर निवासी राजेश कुमार ने एसडीओ , जिला अधिकारी सहित कुलपति को पत्र लिखकर इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की थी मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है

महाविद्यालय के सचिव मृत्युंजय सिंह गंगा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार करते हुए इसकी जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य से लेने को कहा।
सवालों से बचते दिखे प्राचार्य: महाविद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद नईमुद्दीन ने कहा कि महाविद्यालय की कमेटी के द्वारा विनोदानंद मंडल को रखा गया है जब उनसे यह पूछा गया कि रिटायरमेंट के बाद कितने वर्षों तक कॉलेज में उनसे कार्य लिया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। वह पूरी जानकारी लेकर बताएंगे । वहीं इस पद पर कॉलेज के अन्य कर्मियों या फिर नए लोगों को नियुक्त करने की बात पर प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में कोई ऐसे कर्मी नहीं है , जिन्हें यह विभाग दिया जा सके । वैसे पूरी जानकारी लेकर वह बताएंगे।