रिपोर्ट – मनीष कुमार मैर्या, ढोलबज्जा
DHOLBAJJA: खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में सोमवार को हथियार के बल पर गाली गलौज व मारपीट कर पैसे छीने जाने का मामला सामने आया है। जबकि मामला जमीन विवाद बताया जा रहा है।
अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचे ज़ख्मी सुनील झा व उसके साला त्रिशूल झा ने बताया कि जमीन विवाद में रंजीत भगत, मणिशंकर भगत, नवनीश भगत, विनय भगत व रत्ना देवी सभी यमुनियां निवासी ने मेरे साथ मारपीट किया। जिसमें साला त्रिशूल झा के सर फटने से ज़ख्मी हैं तो वहीं सुनील के सीने व गला में चौट है।