NAUGACHIA: नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत सिंहपुर पश्चिम पंचायत के अधिकांश मंदिर इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बनकर रह गया है जिससे इस इलाके के श्रद्धालुओं को इन मंदिरों में पूजा अर्चना करने में घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि नवटोलिया गाँव के माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर, भोला मंदिर जैसे प्रतिष्ठित मंदिरों में स्थानीय प्रशासन के उदासीन रवैये से दिन भर तसेरियों, गंजेड़ियों, नशेड़ियों एवं जुआरियों की जमात लगी रहती है। जिससे दिन-ब-दिन मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल होती जा रही है। इन मंदिरों में पूजा-अर्चना करने को लेकर आने वाले श्रद्धालु अब मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना को लेकर कतराने लगे हैं। शाम हो या सुबह दिन भर इन मंदिरों में असामाजिक तत्व गाँजा-भांग के नशे में धुनि रमाए रहते हैं।
स्थानीय निवासी सुमित्रा देवी, रिंकू देवी, कंचन देवी, सोनी देवी, फूलकुमारी देवी, रेणु देवी, गीता देवी, नेहा देवी, संतोषी, कुमारी, पूजा, सोनी सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि हमलोग हर रोज इन मंदिरों में पूजा-पाठ करने जाते हैं। मगर वहां पहले से कुछ असामाजिक तत्व के बेरोजगार लोग वहां अपना अड्डा जमा गाँजा और धूम्रपान कर पूरा माहौल गंदा बनाए रखते हैं। कभी कभी बाहर से आए श्रद्धालुओं का चप्पल-जूता भी चुराकर घर लेकर चले जाते हैं। कई बार उन लोगों को पूजा के समय मंदिर परिसर में इस तरह की हरकत नहीं करने की हिदायत भी हम महिलाओं द्वारा दिया गया मगर इसका कोई प्रभाव इन लोगों पर आज तक नहीं पड़ा है। जिससे महिलाएं इन ऐतिहासिक मंदिरों में पूजा-पाठ करने में असहज महसूस करने लगी हैं।
वही माँ काली युवा सेवादल समिति, मंदिर कमिटी के सचिव बसंत कुमार चौधरी, उपसचिव ब्रजेश यादव, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष बमबम यादव, कमिटी के सदस्य रंधीर कुमार, धीरज कुमार, मुकेश कुमार मंडल, तपेश कुमार, पंकज यादव, सचिन कुमार, गौरव झा, सुदर्शन यादव, संतोष झा, हीरालाल मंडल, वरिष्ठ शिक्षक मनोज यादव, श्यामनन्द गुप्ता समेत अन्य ने बताया कि मंदिर परिसर में ही बने चबूतरा पर स्थानीय एक दर्जन से अधिक बेरोजगार लोगों द्वारा तास खेलने का अड्डा सुबह से देर शाम तक जमा रहता है। तास खेलने के दौरान सभी ऊंचे स्वर में अपशब्द व अभद्र भाषा का प्रयोग करता है।
जिससे पूजा करने आई महिलाओ बच्चियों को इनके गंदे लफ्जों का सामना कर लज्जित होना पड़ता है। इतना ही नही तास खेलने के दौरान गाँजा, भांग, खैनी, गुटका खाकर मंदिर परिसर में ही थूक फेंककर गंदगी फैला रहा है। वही मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। इसको लेकर मंदिर कमिटी ने नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज से इन बेरोजगार तसेरियों-नशेड़ियों पर कानूनी कार्यवाई करने की मांग की है।