नवगछिया: कदवा में 2 भाईयों के बासा में आग लगने से 8 बकरियां समेत लाखों की संपत्ति जल कर हुई राख

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

नवगछिया। कदवा थाना क्षेत्र के प्रासपुर कदवा निवासी सुभाष सिंह व उसके भाई अखिलेश सिंह, दोनों भाइयों के बासा में रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे आग लग गई। आग कैसे लगी किसी को पता नहीं चल पाया। आग की लपटे देख स्थानीय लोगों ने जब शौर मचाया तो अन्य ग्रामीणों मौके पर पहुंचे। लेकिन आग की लपटे इतनी तेज हो गई थी कि किसी का हिम्मत नहीं हो पा रहा था कि आग पर काबू पा सके।

लोगों ने इसकी जानकारी कदवा थाने को दी। जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। तब तक में अग्नि पीड़ित सुभाष सिंह व उसके भाई अखिलेश सिंह के बासा में चार-चार बकरियां समेत कुल आठ बकरियां की जलने से मौत हो गई। वहीं ड्राम में रखे मक्का, पशु चारा, कपड़ा व जलावन हमें करीब लाखों की नुकसान होने की बात बताई जा रही है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *