20221212 222717

नवगछिया: अपनी बहन की शादी के लिए सहारा इंडिया में जमा किए पैसे..आज उसी पैसे के लिए कार्यालय गेट पर धरने पर बैठ गया भाई

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: बैंकों हो या पॉलिसी आजकल तरह-तरह के इंट्रेस्ट देने के नाम पर कई प्रकार की स्कीम सिर्फ प्रलोभन बन कर रह गई है. जहां उपभोक्ताओं को उससे तो कोई मतलब नहीं रहता है लेकिन, उसके एजेंट बड़े-बड़े सपने दिखा कर ग्राहकों को अपने आगोश में ले लेते हैं. ऐसा हीं आज एक मामला नवगछिया के इंडिया सहारा में देखने को मिला है. जो साहारा के नाम पर बेसाहारा बन गया है.एक भाई की बहन की फरवरी 2023 को शादी होनी है, भाई ने कहा नही मिलेगा पैसा तो बैठे रहेंगे धरना पर. जान कर हैरानी होगी, लेकिन सच्चाई यही है कि
बहन की शादी धूमधाम से करने के लिए भाई ने सहारा इंडिया नवगछिया में वर्ष 2017 से ही पैसा जमा किया. परिवार वालों को आस थी कि बेटी की शादी होने तक पैस उन्हें मिल जाएगा. लेकिन, आज स्थिति यह है कि समय पूरा होने के बाद भी पैसा लेने के लिए अब परिजनों को चक्कर लगाना पड़ रहा है.


सोमवार को नवगछिया के मक्खातकिया निवासी मोहन पांडे का पुत्र प्रेम सागर नवगछिया स्थित सहारा इंडिया के कार्यालय अपनी पैसा को लेने के लिए पहुंच गया. हर बार की तरह इस बार भी सहारा इंडिया कर्मियों ने कल आने की बात कह कर उसे जाने को कहा. लेकिन इस बार प्रेम सागर नहीं माने, उसी जगह धरने पर बैठ गया.प्रेम सागर का कहना है कि- वह पिछले 6 माह से इस कार्यालय के चक्कर लगा रहा है. उसने अपनी बहन मोनी कुमारी की शादी के लिए वर्ष 2007 में ही पैसा सहारा इंडिया में जमा किया था.

समय पूरा होने के बाद भी उसे मिलने वाले पैसे सहारा इंडिया बैंक ने नहीं दे रहा है. जिसके कारण आज व धरने पर बैठे हैं. प्रेम सागर ने बताया कि उनकी बहन की शादी फरवरी 2023 को है. अब ऐसे में पैसे नहीं मिलने के कारण उसे काफी परेशानी और दिक्कत आ रही है. जब तक सहारा इंडिया की तरफ से कोई लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता कि पैसे उन्हें कब तक मिलेंगे तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे. सहारा इंडिया कार्यालय मैनेजर नवरत्न कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों का अब तक कोई आदेश नहीं आया है. जिसके कारण पैसा नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें भी पेमेंट नहीं मिल रहा है. ऐसे में जब तक कोई ऊपर से निर्देश नहीं आता तब तक पेमेंट करना मुश्किल है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *