20221008 072922

Naugachia: सद्गुरु मुक्त स्वरूप देव निर्माण महोत्सव के अवसर पर ढोलबज्जा में संत कवि और पत्रकार महासम्मेलन का किया गया आयोजन

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: ढोलबज्जा के सीमांत क्षेत्र पूर्णियां जिले के रूपौली प्रखंड अंतर्गत नगडहरी में, सद्गुरु मुक्त स्वरूप देव निर्माण महोत्सव के अवसर पर संत, कवि व पत्रकार महासम्मेलन का तीन दिवसीय आयोजन योगेश ज्ञान स्वरूप तपस्वी ने किया. जहां सिवान से आए हुए मनकेश्वर गोस्वामी, छपरा के महंत विजय गोस्वामी, मोहनिया के सुंदर दास, सिवान के निर्मल गोस्वामी व बनारस समेत विभिन्न स्थानों से आए हुए कवि डॉ ब्रह्मदेव ब्रह्म्य, सुरेश सूर्य.

हीरा प्रसाद हरेंद्र, अनिल कुमार बेकार, कवित्री शबनम देवी, मनोज कुमार माही, प्रोफ़ेसर हृदय नारायण मंडल, रामानंद गुप्त, डॉक्टर अर्जुन प्रसाद मंडल, त्रिलोकीनाथ दिवाकर, सरवन बिहारी, उपेंद्र प्रसाद शर्मा, गुलशन कुमार, योगेंद्र कर्मयोगी, नरेश प्रसाद हरिवंशी, शशि लाल मंडल के साथ अन्य ने आदर्श आचार संहिता बनाम भ्रष्टाचार, सत्य प्रेम और सेवा अनुपालन पर आधारित वक्तव्य रखते हुए, अपना-अपना प्रस्तुति हिंदी और अंगिका में कर श्रोताओं को भाव विभोर कर रहे थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *