20220928 205132

Naugachia: स्व उमेश बाबू की स्मृति में होगा भव्य देवी जागरण का आयोजन, होंगे कई तरह के धार्मिक आयोजन

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: बिहपुर के बभनगामा गांव स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में इस बार इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी रहे स्व उमेश चौधरी उर्फ उमेश बाबू की स्मृति में नवमी पूजा के दिन देवी जागरण का प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा. इस प्रेग्राम में कई ख्यातिप्राप्त गायक और नृत्यांगना शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के संदर्भ में बभनगामा वैष्णवी दुर्गा मंदिर पूजा समिति की एक बैठक का आयोजन गुरुवार को मंदिर परिसर में अध्यक्ष मनहर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

बैठक में देवी जागरण सहित अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए रणनीति तैयार की गयी. जानकारी देते हुए अध्यक्ष मनहर चौधरी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी नवरात्रि के पहले दिन से प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस बार निशा पूजा भव्य तरीके से किये जाने की तैयारी है. बैठक में सर्वसम्मति से समाजसेवी दीपनारायण सिंह दीपक को देवी जागरण मंच का स्वागताध्यक्ष और संयोजक बनाया गया.

इस अवसर पर अध्यक्ष मनहर चौधरी, सचिव खगेन्द्र कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता, भाजपा नेता मृत्युंजय चौधरी, भवतोष चौधरी, मिथिलेश कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, देवेन्द्र ठाकुर, प्रवीण कुमार, मो मेराज, चंद्रदेव साह, गंगा प्रसाद सिंह, भवेश कुमार मिश्र, रंजन मस्ताना, संजय कुमार, सुनील कुमार सुमन, श्रीप्रकाश चौधरी, वेदानंद चौधरी, जनार्दन प्रसाद राय, आशीष कुमार मिश्र उर्फ धारो बाबा समेत अन्य भी मौजूद थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *